Tuesday, January 22, 2008

एक विद्यालय ऐसा पास में पैसा हालत श्मसान जैसा

भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चुरामनाचक के शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री निर्वाण प्रसाद यादव ने बताया कि यह विद्यालय वर्षों से उपेक्षा के दंश को झेलने को विवश है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वित होने के वावजूद भी इस विद्यालय को एक अदद भवन भी मयस्सर नही हो पाया है। अभी भी छात्र छात्रों को भवन विहीन परिसर में पढ़ने की मजबूरी है। १९९६ में एक कमरा का निर्माण ग्रामीणों द्वारा चन्दा कर के किया गया था,जो कब गिर जे कहना मुश्किल है.इतना ही नहीं अन्य समस्याओं के मकड़जाल में जकडे हुए इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलाकिशुं महतो का जबाब भी निराला है। वे बताते हैं कि विद्यालय निर्माण हेतु प्राप्त राशी के उपयोग हेतु उनका बेटा प्रयत्नशील है और उच्च अधिकारिओं पर निर्भरता के कारण योजना अधर में अटका पड़ा है। श्री यादव ने जिलाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी बेगुसराय और राज्य स्तरीय संबंधित अधिकारिओं से गुजारिश की है कि वे शिक्षा संस्थान की बदहाली को अविलम्ब दूर करें। ........................राजीव नयन (ब्लोग-लेखक)