Friday, November 2, 2007

बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एनडी टीवी के पत्रकार और फोटोग्राफर की जमकर की पिटाई :विरोध में कल बिहार बंद

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके गुंडों ने गुरुवार को विधायक आवास पर ही पत्रकारों पर कातिलाना हमला कर दिया। इन लोगों ने एनडीटीवी के पत्रकार प्रकाश सिंह और कैमरामैन हबीब को दो घंटे बंधक बना कर रखा। बंधक बनाये जाने की सूचना पर विधायक के घर पहुंचे अन्य पत्रकारों पर भी हमला हुआ, जिसमें एएनआई के अजय कुमार सहित कई लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। बाद में सचिवालय थाने में पत्रकारों की तरफ से विधायक अनंत सिंह, मुकेश सिंह, विपिन सिंह तथा दो दर्जन अन्य के खिलाफ धारा 147,149, 307,342,427,323 व 27 आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समझ पेश किया। कोर्ट ने उन्हें चौदह दिनों की हिरासत में बेउर जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार की तरफ भी त्वरित कार्रवाई हुई और विधायक के छह अंगरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने विधायक के चार अन्य गुडों को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को एक महिला का शव बोरे में बंद मिला। महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी। लेकिन यह चर्चा हुई कि शव रेशमा खातून का है। उस महिला की हत्या को विधायक अनंत सिंह से जोड़ा जा रहा है। इस मामले में अनंत का पक्ष जानने के लिए एनडीटीवी के पत्रकार प्रकाश सिंह कैमरामैन हबीब के साथ उनके सरकारी आवास पर गये। वहां अनंत सिंह और उनके गुर्गो ने दोनों को बंधक बना लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच मौका पाकर कैमरामैन हबीब अली भागकर पास ही राज्य के पुलिस महानिदेशक के आवास पर पहुंच गये और इस संबंध में जानकारी दी। हबीब ने मीडिया के अन्य लोगों को भी फोन से सूचना दी। मीडिया के अन्य लोग भी श्री सिंह के आवास पर पहुंच गये। इससे उत्तेजित विधायक के समर्थकों ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें एएनआई के अजय कुमार समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आयीं। विधायक के गुड़ों ने सभी को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। खास बात तो यह रही कि घटना के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन विधायक के गुर्गो को रोक नहीं पायी। किसी तरह सभी पत्रकार भागकर सचिवालय थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने जाकर जब सारी घटना बतायी तब आला अफसरों को घटना की सूचना मिली। थोड़ी ही देर में डीआईजी सुनील कुमार, एसएसपी कुंदन कृष्णन, एसपी नगर अनवर हुसैन, डीएसपी सचिवालय सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गये। करीब दो घंटे तक पुलिस अफसर विधायक से उनके आवास में बैठ गुफ्तगू करते रहे। इधर पत्रकारों के आक्रोश को देखकर डीआईजी सुनील कुमार आये और उन्होंने बताया कि श्री सिंह के साथ उनके चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उधर घायल पत्रकारों को देखने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेता अस्पताल पहुंचने लगे हैं। प्रदेश राजद अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता थाने भी पहुंचे थे। शाम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राधामोहन सिंह आदि भी पत्रकार से मिलकर सांत्वना दी।