Wednesday, October 31, 2007

मओवादिओं ने बेगुसराय में रेलवे पटरी उडाया:

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने बेगूसराय जिले में सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया। इस क्रम में माओवादियों का साफ्ट टारगेट रेलवे रहा। माओवादियों की भारत बंद के समर्थन में इस क्षेत्र में बड़े खूनी खेल की तैयारी थी। माओवादियों ने बरौनी-कटिहार रेल खंड के तिलरथ स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के पास केन बम विस्फोट कर रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया। रेलवे ट्रैक पररात करीब साढ़े बारह बजे हुए जोरदार विस्फोट से कई स्लीपर उड़ गये व पटरी के नीचे तीन फीट गड्ढा हो गया। धमाके की धमक से करीब 100 मीटर दूर स्थित कई मकानों के शीशे टूट गये व पत्थर के टुकड़े उड़ कर एनएच तक आ गये। माओवादियों द्वारा रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की जिले की यह पहली घटना है। रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें पटरी से गुजर गयी। सुबह स्थानीय लोगों द्वारा जनसेवा एक्सप्रेस को रोकने के बाद हरकत में आये अधिकारियों ने करीब दस बजे पटरी की मरम्मत करा परिचालन आरंभ कराया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही। पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक केन बम, गंगा-गंडक एरिया कमेटी के दो बैनर व खेत की पगडंडियों से बम से जुड़े तार बरामद किया है। बरामद बैनरों पर आज भारत बंद रहेगा लिखा है। विशेष आर्थिक क्षेत्र के विरोध में माओवादियों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर जिला व रेल प्रशासन की कड़ी व मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए माओवादियो ने पोल संख्या 172 के समीप ट्रैक पर दो केन बम लगा कर करीब 100 गज की दूरी से रिमोट कंट्रोल के सहारे धमाका किया। बम दोनों पटरियों पर लगाये गये थे लेकिन एक बम नहीं फट सका जिसे जब्त कर लिया गया। भारत बंद की सफलता को ले बीते 25 तारीख को भी माओवादियों ने शहर के तीन प्रमुख चौराहों पर उत्तेजक बैनर टांग हड़कंप मचाया था। माओवादी विस्फोट करने के बाद बथौली, बखतपुर के रास्ते अपने सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा गेट मैन व तिलरथ स्टेशन के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उनकी नींद घंटो बाद खुली। एएनई वेस्ट एके सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रेल परिचालन शुरू करवाया। तब तक राजधानी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस व 320 पैसेंजर क्षतिग्रस्त पटरी के उपर से गुजर चुकी थी। बरौनी जंक्शन व नवादा हाल्ट से बम बरामद बछवाड़ा/बरौनी, ज. टीम : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के बीच बछवाड़ा स्टेशन के करीब नवादा गांव के समीप 18 नंबर रेलवे गुमटी के पास मंगलवार की रात्रि दो बजे रेल ट्रैक पर माओवादियों ने केन बम लगाने के दौरान गेट मैन की जमकर पिटाई की। इस दौरान करीब छह घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। गेट मैन की सजगता से बड़ी दुर्घटना टल गई। रेल टै्रक से केन बम के साथ उग्रवादियों के हाथ से लिखा (माओवादी जिंदाबाद, गंगा गंडक कमेटी जिंदाबाद) करीब आधा दर्जन पोस्टर बरामद किया गया है। इस सूचना से खंड पर रात्रि दो बजे से सुबह आठ बजे तक रेल गाड़ियों का परिचालन बंद रहा। वही अति महत्वपूर्ण बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर एक पेटी में आरपीएफ पोस्ट के बगल में बम पाए जाने से सभी के होश उड़ गए। आरपीएफ के बगल में बम होने की जानकारी के बावजूद उसे बरामद नहीं किया जा सका। जानकारी मिलते ही बम को युवक द्वारा पानी में फेंक दिये जाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरपीएफ समेत जीआरपी के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए है। एक साथ तीन-तीन स्टेशनों पर माओवादी कार्रवाई ने आला अधिकारियों के होश फाख्ता कर दिए है। जानकारी के अनुसार नवादा गुमटी के गेटमैन मो. ताहिर ने रात में तीन लोगों रेलवे ट्रैक पर देखा। वे तीनों बम फिट कर चुके थे। जब उसने उन्हे टोका तो उन्होंने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और स्टेशन को इसकी सूचना न देने के लिए उसकी पिटाई कर दी। तभी शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। जिसे देख दो उग्रवादी गोली चलाते पूर्व दिशा की ओर भाग गये वहीं एक नजदीकी झाड़ी में छुप गया। घटना की सूचना पाते ही तेयाय ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर उग्रवादियों का कुछ दूर तक पीछा किये। आरपीएफ ने रेल टै्रक से बम निकालकर जांच हेतु अपने कब्जे में ले लिया। (साभार:-दैनिक जागरण )