Tuesday, October 30, 2007

सड़क दुर्घटना में ग्यारह लोगों की मौत :बेगुसराय की सड़कें पर हो रहे लगातार मौत का कारन नि:संदेह जिला प्रशासन

बेगुसराय जिला मुख्यालय से करीब २५ किलोमीटर पूरब साहेबपूराकमाल थाना क्षेत्र के सन्हा ढाला के समीप एन एच ३१ पर सवारी गाडी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारन उस पर सवार लगभग ३५ लोगों में ग्यारह लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी। इस ह्रदय विदारक घटना के प्रत्यक्षदर्शी घटना को याद कर सिहर उठते हैं जब उनके आंखों के सामने यात्रिओं का झुंड सवारी गाडी के छत पर से खिलौने के माफिक पत्थर पर गिर रह था। क्षमता से अधिक सवारिओं को बैठा कर तेज़ गति से जा रही सवारी गाडी के संतुलन बिगड़ जाने के कारन घटी इस दुर्घटना ने सोचने को बाध्य कर दिया है कि प्रशासनिक पहल के बावजूद भी ओवर लोडिंग की समस्या से निजात क्यों नहीं पाया जा रहा है। लगभग हर महीने दस-बीस लोगों की मौत सिर्फ ओवर लोडिंग की समस्या के कारण हो रही है,लेकिन प्रशासन कठोर कदम उठाने पाने में अक्षम साबित हो रहा है। बेगुसराय बस पड़ाव से खुलने वाली हर गाडिओं पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने की करतूत को प्रशासन रोज़ अपनी निगाहों से देखता है लेकिन कुछ करने के नाम पर वह बिल्कुल पंगु ही है। जिला के लोग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार एवं बस पड़ाव के गेट पर गाडिओं पर लटकने को विवश हैं और वे रोज़ मौत को आमंत्रित कर रहे हैं। जिला के बुद्धिजीवी वर्ग को इस पर सुरक्षात्मक उपाय हेतू पहल करने की अत्यंत आवश्यकता है।
पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव से खगड़िया जिले के बदलाघाट के पास स्थित कात्यायिनी स्थान (कताने) जा रही यात्रियों से खचाखच लदी जीप के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा ढाला के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर पलटने से चालक सह मालिक समेत नौ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल, बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गयी। सोमवार को दिन के लगभग साढ़े 10 बजे ओवरटेक करने के क्रम में चालक के असंतुलन खो देने के कारण उक्त दुर्घटना घटी। जीप पर करीब तीन दर्जन लोग सवार थे। जीप की छत पर सवार लोग सड़क किनारे रखे रेलवे के स्लैब पर जा गिरे जिससे अधिकांश की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों व साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी संजीव कुमार के त्वरित कार्रवाई से घायल 21 लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पांव फटने से अतिरिक्त स्त्राव के कारण धन्नू महतो की मौत हो गयी। अस्पताल में 15 घायलों का इलाज चल रहा है। मामूली चोट वाले तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। अस्पताल में भर्ती एक और की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार खगड़िया सहित आसपास के कई किसान पशु के बच्चा देने पर कात्यायिनी स्थान पहुंचकर दूध-दही चढ़ाते है। इसी मान्यता को लेकर मोकामा जिले के मेकरा गांव के लोग जीप रिजर्व कर वहां के लिए निकले थे। जीप पर ऊपर-नीचे कुल 35 लोग सवार थे। घटना तब घटी जब जीप साहेबपुर कमाल थाना के सनहा ढाला के पास ट्रक को ओवरटेक करने में सामने गाड़ी आ जाने से बचने के प्रयास में चालक के संतुलन खो देने के कारण घटी। इसी क्रम में जीप का दायां चक्का भी फट गया, फलत: जीप पलट गयी। जीप के छत पर सवार अधिकांश यात्री सड़क किनारे रखे रेलवे का स्लैब पर जा गिरे इस कारण सिर फटने से नौ यात्रियों ने वहीं दम तोड़ दिया। उक्त स्लैब बेगूसराय-खगड़िया रेल खंड के दोहरीकरण के उद्देश्य से काफी दिनों से सड़क के किनारे ही रख छोड़ा गया है। जीप के भीतर फंसे घायल यात्रियों को डीएसपी मो. कासिम, थाना प्रभारी संजीव कुमार, सनि. दुर्गेश राम आदि ने बाहर निकाला। थाना प्रभारी अन्य गाड़ी से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाये। घटना के बाद से परिजनों में कोलाहल है। इनसेट मृतकों की सूची जीप दुर्घटना में मरने वाले सभी एक ही पंचायत के कन्हायपुर व मेकरा मोहल्ला के निवासी है। दुर्घटना में मरने वालों में सुरेश चौधरी , आनन्दी यादव चालक सह मालिक , युगल राय (50), माधो राय (40), कारू राय (40), वीरू राय (50), धनिक बिन्द (70), प्रदीप चौधरी (40), मनोज राय (50) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि धन्नू महतो (40) की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी। घायलों की सूची : घायल होने वाले सभी 21 व्यक्ति भी कन्हायपुर-मेकरा के ही रहने वाले बताये जा रहे है। घायलों में महेश यादव, उमेश यादव, नगीना यादव, जय नारायण यादव, विनोद यादव, दयाराम महतो, मुकेश कुमार, अनिल यादव, उमेश महतो, विक्टर कुमार, चांदो राम, अशर्फी राय, विनोद बिन्द, मन्नु महतो, रामविलास चौधरी, इन्द्रदेव राय, शत्रुघ्न बिन्द, डोमन महतो, सुरेश प्रसाद, अमरजीत राय, लोहा सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।