Friday, July 25, 2008

बाईस किलोग्राम का टयूमर था महिला के पेट में

बेगूसराय के कारीचक-छपकी गांव निवासी मो. जैनू की पत्‍‌नी मासूमा खातून के पेट से गुरुवार को डा. शैलेन्द्र लाल के क्लीनिक में तीन घंटे के आपरेशन के बाद 22 किलो मांस का लोथड़ा (ट्यूमर) निकाला गया। तो उसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पीड़ित परिवार के अनुसार, मासूमा खातून पांच साल से बीमार थी। लेकिन उसे यह मालूम नहीं था कि उसके पेट के अंदर मांस का गोला पल रहा है। तीन दिनों पहले वह डा. शैलेन्द्र लाल के क्लीनिक में जांच कराने आयी। डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन करवाने को कहा। रिपोर्ट में महिला के पेट में ओवेरियन सिष्ट पाया गया है। डाक्टर लाल द्वारा सफलता पूर्वक किये गये इस आपरेशन की चर्चा पूरे इलाके में व्याप्त है।

स्रोत :-जागरण

No comments: