Sunday, July 13, 2008

डीएसपी आवास के सामने युवक को गोलिओं से छलनी किया:शहर के लोग बढ़ते अपराध से हैं परेशान

डीएसपी आवास के सामने युवक को गोलियों से छलनी किया बेगूसराय । जिले भर में पुलिसिया निकम्मेपन से अपराधियों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। उनके बढ़े मनोबल का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि अपराधी डीएसपी आवास के सामने अब लूटपाट व हत्या की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। नगर थाना क्षेत्र में नित्य घट रही घटनाओं से प्रमाणित हो चुका है कि अपराधियों के सामने पुलिस अब नतमस्तक हो चुकी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिथिला नगर ऐघु में बुधवार की शाम आठ बजे राजेश कुमार नामक युवक को छलनी किये जाने की चर्चा थमी भी नहीं थी कि चार घंटे बाद ही घर लौटने के क्रम में मुख्यालय डीएसपी आवास के सामने बाघा निवासी 35 वर्षीय नन्दकिशोर दास से लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला। डीएसपी आवास के निकट गोलीबारी व हत्या होने के बावजूद उसका शव साढ़े छह घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा। नगर पुलिस साढ़े छह बजे प्रात: घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजी। परिजनों ने अस्पताल में बताया कि व्यवसायी नंदकिशोर दास अपनी दुकान बंद कर बुधवार की रात लगभग बारह बजे घर लौट रहा था। रास्ते में सुहृदनगर-पनहास स्थित मुख्यालय डीएसपी आवास के सामने पूर्व से घात लगाए लुटेरों ने नंद किशोर पर हमला बोल दिया। लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे वहीं ढेर कर दिया। तीन गोलियां आर-पार हो जाने के कारण नंद किशोर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इसके पश्चात अपराधियों ने उसके सारे रुपए जेब से निकाल लिये। जानकारी मिलते ही अल सुबह ग्रामीणों ने घटना स्थल पर हो-हंगामा कर सड़क जाम कर दिया तथा नगर थानाध्यक्ष व एसपी मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां पुलिसिया कागजी प्रक्रिया में विलंब के कारण पोस्टमार्टम के लिए हो रही देर से आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर व नगर पुलिस के विरुद्ध जमकर घंटों नारेबाजी की। इधर नगर पुलिस ने ट्राफिक चौक के आसपास वर्षो से अवैध रूप से देसी शराब बेचने वाले बरौनी निवासी अमित पासवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वह वर्तमान में पोखरिया में रहता है तथा नंद किशोर की हत्या से पूर्व रेलवे गुमटी के पास उसके साथ था। डीएसपी आवास के पास कई चक्र गोलियां चलने के बाद भी डीएसपी आवास के हाउस गार्ड के मूकदर्शक बने रहना तथा नगर पुलिस का प्रात: पहुंचना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने वरीय अधिकारियों से लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। (साभार :-दैनिक जागरण)