Thursday, January 17, 2008

बेगुसराय एस पी के मनोरंजक प्रयास ने पुलिस बल में उर्जा का किया संचार

अगर लगन हो और कुछ विशेष करने की चाहत तो कोई भी व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। प्रेरणा बनने के लिए प्रेरक तत्वों को आत्मसात करना ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही बेगुसराय के एस पी के क्रिया कलापों को देख कर लगता है। अपने नालंदा कार्य काल के दौरान अमित लोधा पुलिस महकमे में ''संभव'' नामक संस्था की स्थापना कर आश्रय हीन बच्चों को सहानुभूती देने का नायाब उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे तो बेगुसराय में पदस्थापन के बाद से कुशल प्रशासनिक माहौल निर्मित करने के साथ-साथ पुलिस बलों में नवीन उर्जा के संचार के लिए प्रसिद्धि प्राप्त कर रहे हैं।
हाल के दिनों में उन्होने बेगुसराय पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के ख्याल से क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोज़ं करवाया है, जिसमें अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों को पुलिस लाइन के मैदान में खेलने के लिए उतारा गया।टूर्नामेंट के दूसरे दिन सदर अनुमंडल बनाम बलिया अनुमंडल के बीच मैच खेला गया जिसमें बलिया ने बाजी मार ली। इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन एक चौकीदार का भांजा सैफुल्ला ने किया जिसके आक्रामक पारी के बल पर बलिया ने मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया। मैच से संबंधित तस्वीर यहाँ उपलब्ध है।