Monday, January 28, 2008

नर्सरी टीचर्स प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते श्री चौधरी उधामिता विकास संस्थान बिहार के निर्देशन में आज बेगुसराय स्थित जुदिसिअल कोलोनी मुन्गेरीगंज में नर्सरी टीचर्स प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उदघाटन उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री आई बी चौधरी के द्वारा किया गया। उन्होने अपने संबोधन में बताया कि बेगुसराय में प्रारंभ किये गए इस प्रशिक्षण की अवधि छः माह की होगी,जिसमें प्रशिक्षु लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन पायेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षु महिलाओं की काफी भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम के संबंध में विस्त्रीत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि बिहार के हर ज़िले में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है,और लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर उद्योग विकास पदाधिकारी श्री के पी शर्मा के साथ-साथ एनी गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार ने किया। गौरतलब हो कि बेगुसराय जैसे ज़िले में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करवाने में श्री संजीत कुमार उर्फ़ अप्पू राज़ की भूमिका अहम रही.