Tuesday, October 23, 2007

शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजन समारोह

आस्थाओं और परम्पराओं का लोकप्रिय पर्व दुर्गा पूजा जिले में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले के निवासिओं ने सौहार्द एवं शांति बरक़रार रखते हुए शक्ति की देवी की आराधना कर भाई चारे का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। दुर्गा पूजा नगर महासमिती के सचिव सह लोहियानगर के वार्ड आयुक्त ब्रजेश कुमार प्रिन्स ने अक्षर्जिवी टीम को बतलाया की इस बार के आयोजन में जिला प्रशाशन की भूमिका काफी काबिलेतारीफ रही,उन्होने बेगुसराय के आरक्षी अधीक्षक अमित लोधा के प्रयासों की सराहना करते हुए आम अवाम की भूमिका की प्रशंशा करते हुए कहा की दौना में साम्प्रदायीक सद्भावना बिगरने वाला था, लेकिन आम लोगों के पहल एवं प्रशाशन की पहल ने अनहोनी होने से रोक दिया। नगर दुर्गा पूजा महासमिति के कोषाध्यक्ष विष्णुदेव झा ने भी प्रशासनिक सहयोग की सराहना करते हुए आम जनता को बधाई दीया। इस प्रकार नौ दिनों का अध्यात्मिक माहौल मा भगवती के विसर्जन के साथ सूना पर गया।आम लोगों को बाढ़ की विभीषिका ने तबाह कर के रख दीया था लेकिन बेगुसराय की ओजपूर्ण धरती की पौरूश्ता ने भगवती की पूर्ववत अराधना कर यह साबित कर दिया की दिनकर की धरती सचमुच आराधाकों की धरती है।