Tuesday, November 27, 2007

एपीपी हत्याकांड में कोन्त्रक्ट किलर के रुप में हूई नंदन की पहचान

बेगूसराय में चंदन की गिरफ्तारी से हुआ सनसनीखेज खुलासा Nov 27, 02:09 am बेगूसराय। अपर लोक अभियोजक रामनरेश शर्मा की हत्या न्यायालय परिसर में ही करने की साजिश थी। परंतु वहां हत्या में असफल हत्यारों ने उनके आवास पर जा उनकी हत्या कर दी। इसका खुलासा सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी अमित लोढ़ा ने किया। हत्या में शामिल गिरफ्तार चंदन से रूबरू कराते हुए उन्होंने बताया कि हत्या का आदेश जेल में बंद मोख्तियारपुर निवासी कुख्यात अपराधी नंदन ने अपने सगे भाई चंदन को दिया था। एसपी श्री लोढ़ा के अनुसार आठ नवंबर को दस बजे सुबह जेल से मोबाइल पर दिए निर्देश में नंदन ने चंदन को बताया था कि घटना के सिलसिले में तीन आदमी उससे मिलेंगे। अपराधियों की एपीपी की हत्या न्यायालय परिसर में ही करने की योजना थी। योजनानुसार मोटर साइकिल पर सवार हो तीनों न्यायालय परिसर पहुंचे भी। परंतु वहां घटना को अंजाम देने में असफल रहे। न्यायालय से घर जाने के पंद्रह मिनट बाद ही हत्यारे स्व. शर्मा के आवास पहुंचे और उनकी हत्या कर दी। गिरफ्तार चंदन ने बताया कि वह मोटर साइकिल के साथ स्व. शर्मा के आवास के नीचे था तथा लूटन व मुकेश उनके आवास के दूसरी मंजिल पर जाकर उन्हे गोली मारी। गोली मारने के उपरांत तीनों मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे। एसपी के अनुसार चंदन होटल ब्लू डायमंड का कर्मचारी है तथा पुलिस ने उसे उसी होटल से गिरफ्तार किया है। चंदन का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। घटना के कारणों के बाबत पूछे जाने पर एसपी श्री लोढ़ा ने दो दिन बाद खुलासा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम व हमारे पुलिस अधिकारी वैधानिक कसौटी पर कस अनुसंधान किये है। उन्होंने दावा किया कि घटना के सारे साक्ष्य इकट्ठें हो चुके है तथा कोई भी दोषी नहीं बच पायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले के उद्भेदन में डीएसपी पंकज कुमार सहित नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत कुमार, रिफाइनरी थाना प्रभारी उमाकांत, सिंघौल थाना प्रभारी मनोज कुमार, बलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार की टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।